Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संबित पात्रा ने हिजाब पहने लड़की के साथ शेयर की राहुल की तस्वीर, कांग्रेस का पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें संबित पात्रा ने हिजाब पहने लड़की के साथ शेयर की राहुल की तस्वीर, कांग्रेस का पलटवार
, बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (08:47 IST)
नई दिल्ली। भाजपा नेता संबित पात्रा ने मंगलवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हिजाब पहने एक लड़की के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा की और उन पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पात्रा की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की। कहा-यात्रा में भीड़ देख बौखला गई है भाजपा।
 
हिजाब पहने लड़की के साथ गांधी की तस्वीर साझा करते हुए पात्रा ने ट्वीट किया, 'जब धार्मिक आधार पर वोट का ‘हिसाब’ किया जाता है …तब वो तुष्टिकरण कहलाता है।'
 
कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पात्रा के ट्वीट को टैग करते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने एक छोटी बच्ची को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि यात्रा में अपार जनसमूह देख कर बौखलाना एक बात है - पर नफ़रत में इस तरह अंधा होना। आप बहुत घटिया हो।
 
कांग्रेस के प्रभारी महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने श्रीनेत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'घटिया से भी ज्यादा घटिया।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Update: कई राज्यों में मानसून के सक्रिय होने के कारण भारी बारिश, यूपी के 35 जिलों में भारी वर्षा की संभावना