Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग गैलेक्सी M- जियो डबल डाटा ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैमसंग गैलेक्सी M- जियो डबल डाटा ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
, मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (22:28 IST)
ऐसे जियो सब्सक्राइबर्स जो सैमसंग गैलेक्सी M10 या, गैलेक्सी M20 खरीदते हैं, उन्हें इस ऑफर का फायदा मिलेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स को अधिकतम 10 ऑफर्स पर डबल डाटा मिलेगा। 198 रुपए और 299 रुपए के प्रीपेड प्लानों पर 5 फरवरी को या इसके बाद रिचार्ज करने वालों को इसका फायदा मिलेगा। 
 
पात्र डिवाइस पर 198 रुपए या 299 रुपए के सफल रिचार्ज के बाद, डबल डेटा वाउचर के तहत चयनित टैरिफ प्लान के अनुसार डेटा एंटाइटेलमेंट के बराबर अतिरिक्त डेटा MyJio एप में क्रेडिट किया जाएगा। सब्सक्राइबर 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज करने पर डबल डेटा वाउचर का लाभ 30 जून, 2020 से पहले अधिकतम 10 बार उठा सकता है।
 
जियो सब्सक्राइबर्स इस ऑफर का लाभ सैमसंग गैलेक्सी M10 या, गैलेक्सी M20 मोबाइल डिवाइस पर लागू होता है। यह ऑफर इन मोबाइलों के भारतीय संस्करण पर ही मिलेगा। इसके लिए 5 फरवरी से पहले अपना मोबाइल रिचार्ज कराना जरूरी है।

ई कॉमर्स वेबसाइट से सैमसंग गैलेक्सी M मोबाइल खरीदने पर भी इस ऑफर का फायदा मिलेगा। इसके लिए आपको जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए नामांकन कराना होगा। रिचार्ज कराने के 48 घंटों के भीतर आपको डबल डाटा मिल जाएगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिताली राज ने दिए संन्यास के संकेत, क्या मिलेगा आखिरी टी20 मैच खेलने का मौका?