Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर! 'पद्‍मावती' के सेट पर संजय लीला भंसाली को चांटा मारा, कपड़े भी फाड़े...

Advertiesment
हमें फॉलो करें sanjay leela bhansali
, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (19:30 IST)
राजस्थान की राजधानी जयपुर में मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने चांटा मार दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। 
बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस समय भंसाली जयपुर स्थित जयगढ़ में अपनी ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे थे। राजपूत करणी सेना के सदस्य इस बात से नाराज थे कि फिल्म में कथित तौर पर तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।

करणी सेना के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां आए और सेट पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान भंसाली के कपड़े फट गए। उनकी कुर्सी भी छीन ली गई। इसके बाद फिल्‍म की शूटिंग भी रोक दी गई। फिल्‍म की शूटिंग जयगढ़ फोर्ट में हो रही थी।
 
करणी सेना के कार्यकर्ता विक्रमसिंह‍ ने बताया कि फिल्‍म में रानी पद्मावती के बारे में गलत तथ्‍य पेश किए जा रहे हैं। हमारा मुख्‍य प्रदर्शन फिल्‍म में तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ को लेकर था। इसे सहन नहीं किया जाएगा। सेना का आरोप है कि फिल्‍म में खिलजी और पद्मावती के प्रणय दृश्य भी हैं, जो गलत हैं। करणी सेना का कहना है कि पद्मावती ने खुद को खिलजी को सौंपने के बजाय जान दे दी थी। उन्‍होंने हजारों अन्‍य महिलाओं के साथ जौहर कर लिया था। 
 
उल्लेखनीय है कि फिल्म 'पद्मावती' चित्‍तौड़गढ़ के राजा रतनसिंह, उनकी पत्‍नी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी पर आधारित हैं। फिल्‍म में शाहिद कपूर रतनसिंह, दीपिका पादुकोण पद्मावती और रणवीरसिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं।
 
इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद भंसाली ने यहां पर फिल्‍म शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विनय कटियार को पीटकर अयोध्या से निकाल दो : महंत ज्ञान दास