Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'रिश्तों की बेहतरी से भारत-पाक क्रिकेट संभव'

Advertiesment
हमें फॉलो करें sartaz aziz on Indo-pak cricket  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सरताज अजीज रिश्तों में बेहतरी से क्रिकेट श्रृंखला
, शनिवार, 12 दिसंबर 2015 (08:31 IST)
इस्लामाबाद। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्तों में बेहतरी से क्रिकेट श्रृंखला का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के लिए नई दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों ने श्रीलंका में तीन एकदिवसीय मैच और दो टी-20 मैच खेलने पर सहमति जताई थी।
 
इस्लामाबाद ने क्रिकेट श्रृंखला की अनुमति दे दी है, लेकिन दोनों देशों के संबंधों में तनाव के कारण भारत की ओर से अभी अनुमति नहीं मिली है। 

हाल ही में सुषमा ने अपने इस्लामाबाद दौरे के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत बहाली का फैसला हुआ। अजीज ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘सुषमा ने मुझसे कहा कि क्रिकेट और दूसरे मामले तभी होंगे जब संबंध सुधर जाते हैं।’ (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi