Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली कार एक्सीडेंट में बाल बाल बचे, हाईवे पर लॉरी ने मारी टक्कर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sourav Ganguly

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (09:51 IST)
Sourav Ganguly news in hindi : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के सचिव सौरव गांगुली की कार को गुरुवार रात को दुर्गापुर एक्सप्रेस वे पर एक लॉरी ने टक्कर मार दी। हादसे में सौरव गांगुली बाल-बाल बच गए। 
 
खबरों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उनके ड्राइवर ने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे दादा को कोई नुकसान नहीं हुआ। वह पूरी तरह सुरक्षित है।
 
अचानक हुए इस घटनाक्रम में गांगुली के काफिले की गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। उनके काफिले में शामिल लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। 
 
गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 16 शतक और 35 अर्धशतक के साथ 7212 रन बनाए हैं। इसके अलावा 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतकों के साथ 1136 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी हासिल किए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंधक बच्चों के शव की पहचान हुई, मां का शव देख भड़का इसराइल