Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सौरव गांगुली पत्नी डोना संग करेंगे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन

हमें फॉलो करें सौरव गांगुली पत्नी डोना संग करेंगे कोलकाता मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के खिलाफ प्रदर्शन

WD Sports Desk

, मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (17:01 IST)
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली कोलकाता के विख्यात आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई विभत्स घटना के खिलाफ अपनी पत्नी डोना गांगुली संग प्रदर्शन करने उतरेंगे।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली ने मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद में इसे छोटा मोटा अपराध कहा था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
लेकिन मीडिया में मिल रही खबरों के अनुसार वह इस घटना के खिलाफ कल प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन के कई मायने निकाले जा सकते हैं क्योंकि सौरव गांगुली ने यह कदम ममता बनर्जी के प्रदर्शन करने के बाद उठाया है। गौरतलब है कि सौरव गांगुली को कई समय तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने साथ शामिल करने की कोशिश की लेकिन वह राजनीति में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे।

पिछले हफ्ते कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। घटना इस कॉलेज के सेमीनार हॉल में हुई जहां इस चिकित्सा कर्मी का बलात्कार हुआ और हत्या भी हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़े डिस्प्ले और धांसू बैटरी के साथ लॉन्च होगी realme 13 Series 5G, कंपनी ने किया तारीख का ऐलान