भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए एनईएफटी और आरटीजीएस के चार्जेस कम करने का फैसला किया है। बैंक ने यह कदम ऑनलाइन बैंकिंग को बढ़ावा देने की योजना के तहत उठाया है।
बैंक ने इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए एनईएफटी और आरटीजीएस के चार्जेस में 75 फीसदी तक की बड़ी कटौती की है। यह कटौती 15 जुलाई से लागू हो जाएगी।
एसबीआई फिलहाल 10 हजार रुपए की एनईएफटी पर ग्राहकों से 2 रुपए वसूलता है। लेकिन अब कटौती के बाद चार्जेस घटकर 1 रुपए पर आ जाएंगे। हालांकि, इस पर 18 फीसदी जीएसटी वसूल किया जाएगा।
बैंक ने बुधवार को 1000 रुपए तक आईएमपीएस पर शुल्क खत्म कर दिया था। पहले बैंक 1000 रुपए तक के आईएमपीएस ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स के साथ 5 रुपए का चार्ज वसूलता था।