Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SBI ने कर्ज और जमा की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ा, ग्राहकों को होगा यह बड़ा फायदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें SBI ने कर्ज और जमा की ब्याज दरों को रेपो रेट से जोड़ा, ग्राहकों को होगा यह बड़ा फायदा
मुंबई , शनिवार, 9 मार्च 2019 (07:27 IST)
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज निर्धारण के मामले में नीतिगत दर में कटौती का लाभ तत्काल अपने ग्राहकों को देने के लिये कदम उठाया है। एसबीआई ने शुक्रवार को बचत जमा तथा अल्पकालिक कर्ज के लिए ब्याज दरों को रिजर्व बैंक की रेपो दर यानी बाह्य मानकों से जोड़ने की घोषणा की। ऐसा करने वाला एसबीआई देश का पहला बैंक बन गया है। नई दरें एक मई से प्रभावी होगी।
 
इस कदम से रिजर्व बैंक के नीतिगत दर (रेपो) में कटौती का लाभ तत्काल ग्राहकों को मिल सकेगा। रिजर्व बैंक, बैंकों के साथ बार-बार इस मुद्दे को उठाता रहा है कि वह जितना रेपो दर में कटौती करता है, बैंक उतना लाभ अपने ग्राहकों को नहीं देते।
 
बैंक ने बयान में कहा, 'आरबीआई के नीतिगत दर में बदलाव त्वरित रूप से ग्राहकों को देने के मसले के हल के लिए एक मई 2019 से हमने बचत बैंक जमा तथा अल्पकालीन मियादी कर्ज के लिए ब्याज दर को रिजर्व बैंक की रेपो दर से जोड़ने का निर्णय किया है।' हालांकि, इस कदम से सभी जमाकर्ताओं को लाभ नहीं होगा क्योंकि नई दर उन्हीं खातों पर लागू होगी जिनके खातों में एक लाख रुपये से अधिक राशि होगी।
 
रेपो दर इस समय 6.25 प्रतिशत है। केंद्रीय बैंक ने सात फरवरी को रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की।
 
बैंक ने कहा कि वह एक लाख रुपये से अधिक के जमा पर ब्याज को रेपो दर से जोड़ेगा। फिलहाल इस पर ब्याज 3.5 प्रतिशत है जो मौजूदा रेपो दर से 2.75 प्रतिशत कम है। बैंक ने सभी नकद ऋण खातों और एक लाख रुपए से अधिक की ओवरड्राफ्ट सीमा वाले खातों को भी रेपो दर जमा 2.25 प्रतिशत की दर से जोड़ दिया है। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में खेला अपने क्रिकेट कॅरियर का अंतिम वनडे मैच!