Maharashtra Assembly Elections 2024 News: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे की बात अंतिम चरण में पहुंच गई है। सीट शेयरिंग को लेकर बांद्रा के सोफिटेल होटल में एक अहम मीटिंग हुई। 4 घंटे चली इस बैठक में उद्धव गुट से संजय राउत और अनिल देसाई, कांग्रेस से नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार और बालासाहेब थोराट और एनसीपी के शरद गुट से जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड शामिल हुए।
130 सीसटों पर सहमति : बताया जा रहा है कि बैठक में महाराष्ट्र की 288 सीटों में से करीब 130 सीटों पर सहमति बना ली गई है। हालांकि विदर्भ क्षेत्र की सीटों पर अभी सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में यह तय हुआ है कि 2019 में जिस पार्टी ने जहां से चुनाव जीता है, वह उस स्थान से चुनाव लड़ेगी। कुछ सीटों पर अदला बदली भी हो सकती है। अगली बैठक में विदर्भ की 62 सीटों पर चर्चा होगी और जल्द ही अंतिम बंटवारे की घोषणा की जा सकती है।
ALSO READ: शरद पवार की सरकार को नसीहत, महाराष्ट्र में बच्चियों और महिलाओं पर बढ़ रहे हैं अत्याचार
इसके साथ ही यह तो तय माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों ही दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में नवंबर माह में झारखंड के साथ विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव में तीनों ही दलों ने सत्तारूढ़ एनडीए को नुकसान पहुंचाया था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala