Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में 48 घंटों में दूसरा ट्रेन हादसा, रेल इंजन पटरी से उतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Second train accident in 48 hours
पटना , शनिवार, 14 अक्टूबर 2023 (10:18 IST)
train accident: अभी बीती 11 अक्टूबर को ही नॉर्थ ईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी कि 48 घंटे में फिर दूसरा रेल हादसा हो गया है। यहां सीवान जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर इंजन पटरी से उतर गया। यह इंजन स्पेशल लाइन पर चल रहा था। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब यह इंजन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों को लूप लाइन में ले जा रहा था।
 
इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। दिल्‍ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्‍तरप्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए कामाख्‍या (असम) की ओर जाने वाली नॉर्थ ईस्‍ट सुपरफास्‍ट ट्रेन 11 अक्टूबर की रात रघुनाथपुर स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी। ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी।
 
इस बीच रेलवे बोर्ड द्वारा दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों की टीम जांच में जुट गई है। जांच के दौरान रेलवे पटरियां कई जगहों पर टूटी हुई मिली बताई जा रही हैं। ऐसे में पटरियों से छेड़छाड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाइडन ने क्यों कहा अल कायदा से भी बदतर है हमास?