Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी

सुरेश डुग्गर

जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर के बड़गाम जिले में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। समाचार भिजवाए जाने तक मुठभेड़ जारी थी, क्योंकि अधिकारियों के मुताबिक एक से तीन आतंकी अभी भी मस्जिद के भीतर छुपे हुए थे और सुरक्षाबलों पर गोलियां चला रहे थे।
 
बताया जा रहा है कि बड़गाम के जिनपांचाल में सेना और सुरक्षाबलों को 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। ताजा जानकारी में यहां पर अब तक तीन आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं।
 
बताया जा रहा है कि आतंकी यहां की चार शरीफ मस्जिद में छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने मस्जिद को चारों ओर से घेर लिया है। इस एनकाउंटर में सेना की 53 राष्ट्रीय राइफल्स के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की जाइंट टीम शामिल है।
 
इस एनकाउंटर में अभी और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। बड़गाम जिला सेंट्रल कश्मीर के तहत आता है। अधिकारी कहते हैं कि मारे गए आतंकी गणतंत्र दिवस पर कहर बरपाने की योजनाएं लिए हुए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kumbh Mela 2019 : कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने पौष पूर्णिमा पर लगाई संगम में डुबकी