Security forces killed 3 terrorists in Dachigam near Srinagar: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के निकट दाचीगाम में सुरक्षाबलों ने सोमवार को 3 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने इस समय आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन महादेव' चलाया हुआ है। इसके तहत आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि 3 में से 2 आतंकवादी पहलगाम हमले में भी शामिल थे। मारे गए आतंकियों के नाम सुलेमान और यासिर बताए जा रहे हैं। तीसरे आतंकवादी का नाम अबू हमजा बताया गया है।
सुलेमान नाम से मशहूर हाशिम मूसा पहलगाम आतंकी हमले के मुख्य मास्टरमाइंड था और पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्सेस में रह चुका है। एक और आतंकवादी के छिपे होने की आशंका है। फिलहाल यह ऑपरेशन जारी है।
बताया जा रहा है कि सेना ने मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। सुरक्षाबल पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया है यह ऑपरेशन। आतंकवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन 24 से 48 घंटे पहले शुरू हुआ था। दाजीगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों का एक्शन लगातार जारी है।
सेना की 'चिनार कॉर्प्स' ने 'एक्स' के जरिए भी इसकी जानकारी साझा की है। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। यहां आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। बताया जा रहा है कि यहां आतंकी मूसा का मूवमेंट काफी समय पहले देखा गया था। इसी वजह से सर्च ऑपरेशन चल रहा था।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला : उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नामक आतंकवादी संगठन ने ली थी। मारे गए 26 लोगों में से अधिकांश हिन्दू पर्यटक थे। इस हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था।
इस ऑपरेशन के तहत, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और पाकिस्तान के 11 एयरबेस भी नष्ट हो गए।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala