Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महंगी पड़ी वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी, बंद हो गए गेट, 190 किमी दूर पहुंचा

हमें फॉलो करें महंगी पड़ी वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी, बंद हो गए गेट, 190 किमी दूर पहुंचा
, बुधवार, 18 जनवरी 2023 (15:50 IST)
राजमुंदरी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ सेल्फी लेना एक शख्‍स को खासा महंगा पड़ गया। जैसे ही वह सेल्फी लेने ट्रेन में चढ़ा, गेट बंद हो गए और ट्रेन चल दी। उसे ट्रेन में करीब 190 किलोमीटर का सफर करना पड़ा। इस बीच टीटी ने उसे पकड़ लिया।
 
बताया जा रहा है कि यह वाकया आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देख यह शख्‍स खुद को रोक नहीं पाया और ट्रेन पर चढ़कर फटाफट एक के बाद कई सेल्फियां ली। इस बीच जैसे ही वह ट्रेन से उतरने लगा, गेट बंद हो गए। 
 
इस बीच टीसी भी आ गया। उसने टीसी से दरवाजा खोलने की मिन्नत की, लेकिन टीसी ने इसमें असमर्थता जाहिर कर दी। इसके बाद वह ट्रेन में सवार होकर 190.6 किलोमीटर दूर विशाखापत्तनम तक गया। टीसी ने उससे विशाखापत्तनम तक का किराया लिया और वहां उतार दिया। बाद में किसी तरह वह विशाखापटनम से राजमुंदरी लौटा।
उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापटनम के बीच चलती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट ने दी दलील, विकिपीडिया जैसे ऑनलाइन स्रोतों पर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता