Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स में भारी गिरावट, कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना

हमें फॉलो करें सेंसेक्स में भारी गिरावट, कांग्रेस ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (17:43 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सेंसेक्स में सोमवार को 2400 अंकों की भारी गिरावट को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में आम लोगों का बैंकिंग व्यवस्था में विश्वास खत्म होता जा रहा है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, सेंसेक्स में 2419 अंकों की गिरावट। पिछले 10 वर्षों की सबसे ज्यादा गिरावट है।

एक डॉलर की कीमत 74 रुपए के पार चली गई। यह अपने सबसे न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने दावा किया, आईडीबीआई बैंक, पीएमसी बैंक, आईएल एंड एफएस और यस बैंक के डूबने से बैंकिंग व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम हो रहा है। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि इन सबके बावजूद मीडिया सिर्फ यही कहेगा कि जय मोदी जी-अच्छे दिन आ गए हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक बाजारों में मंदी के रुख के चलते बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स सूचकांक में सोमवार को 2400 अंकों से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने और कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के चलते बाजार पर दबाव देखने को मिला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में फिर सियासी उठापटक, अब सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक 'लापता', मोबाइल फोन भी बंद