दिल्ली सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने कहा- आपकी ईमानदारी पर संदेह
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्टों को विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार की ईमानदारी पर संदेह व्यक्त किया है
High Courts sharp comment on Delhi Government: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) के चुनाव प्रचार के बीच हाईकोर्ट ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर टिप्पणी की है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्टों को विधानसभा में पेश नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट ने सरकार की ईमानदारी पर संदेह व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
ALSO READ: Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल
शराब नीति पर सवाल : रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री के बंगले पर गलत तरीके से करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इसमें शराब नीति से सरकारी खजाने को 2000 करोड़ रुपए के नुकसान का दावा किया गया है। जानकारों का मानना है कि हाईकोर्ट की इस टिप्पणी से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala