Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के साथ ही लू से भी रहें सावधान, अप्रैल की गर्मी भी लेगी 'परीक्षा'

हमें फॉलो करें कोरोना के साथ ही लू से भी रहें सावधान, अप्रैल की गर्मी भी लेगी 'परीक्षा'
, बुधवार, 31 मार्च 2021 (10:25 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के साथ ही गर्मी भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। प्रदेश में लू का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे लोगों में कोविड19 के साथ ही लू से भी बचना चाहिए। इंदौर में मंगलवार को पारा 38.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं 16 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। अगले 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैैै।
ALSO READ: 76 साल बाद दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, मार्च में ही पारा 40 के पार
 
खरगोन, झाबुआ, खंडवा, बुरहानपुर और रतलाम समेत मध्यप्रदेश के 16 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक पहुंच गया। बुंदेलखंड, विंध्य, महाकोशल, मालवा, निमाड़ व ग्वालियर-चंबल के ज्यादातर इलाके खूब तपे। 

सोमवार को दिल्ली में होली के दिन मार्च में 75 सालों में सबसे अधिक तापमान 40.1 डिग्री दर्ज हुआ। यहां 11 साल में तीसरी बार मार्च में पारा 40 डिग्री पार हुआ है और यह 18 दिन औसत से ज्यादा रहा है। इसके पहले मार्च 2019 में इतनी गर्मी रही थी तब 30 मार्च को 40.3 डिग्री तक चला गया था।

 
मौसम विज्ञानियों को अनुसार अप्रैल माह में शुरुआती तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा तथा बीच-बीच में यह 40 डिग्री को भी छू जाएगा। पिछले 10 सालों में इस मार्च की शुरुआत ही 35 डिग्री तापमान के साथ हुई थी, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Updates : देश में 53,480 नए कोरोना मरीज, 354 की मौत