Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

posco case में Brij Bhushan Sharan Singh को राहत, नाबालिग पहलवान को पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट से ऐतराज नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Brijbhushan Sharan Singh
नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (18:03 IST)
Brij Bhushan Singh update  : भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली नाबालिग पहलवान ने मंगलवार को अदालत में दिल्ली पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ का विरोध नहीं किया।
 
कथित पीड़िता और उसके पिता ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश छवि कपूर के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि वे पुलिस जांच से संतुष्ट हैं और मामले में दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट का विरोध नहीं करते।
 
लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि अदालत ने मामले में उनके बयान दर्ज करने के बाद 6 सितंबर के लिए अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। उन्होंने कहा कि 6 सितंबर को अदालत यह फैसला सुनाएगी कि मामले को रद्द करने की अपील वाली पुलिस की रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं।
 
दिल्ली पुलिस ने 15 जून को अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दायर कर नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए मामले को खारिज करने की अपील की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस और पॉवरग्रिड के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट