Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में छाया कोहरा, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'

हमें फॉलो करें दिल्ली में छाया कोहरा, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब'
, रविवार, 13 दिसंबर 2020 (13:34 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह आसमान में घना कोहरा छाया रहा तथा सुबह 8 बजे यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई, जबकि पड़ोसी शहरों में एक-दो निगरानी केंद्रों में सूचकांक मूल्य 401 से ऊपर रहा, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि घना कोहरा छाए रहने और सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत होने से अंधेरा छाया रहा जिसकी वजह से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पकड़ा। मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहरों में भी वायु की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही।

गाजियाबाद में कई जगहों पर वायु की गुणवत्ता खराब रही, जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक निगरानी केंद्र पर एक्यूआई 401 से अधिक दर्ज की गई। घना कोहरा छाए रहने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

आईएमडी ने बताया, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘बेहद घना’, जब यह 51 से 200 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘घना’ होता है। वहीं दृश्यता जब 201 से 500 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘मध्यम’ होता है और जब दृश्यता 501 से 1,000 मीटर के बीच हो तो कोहरा ‘आंशिक’ होता है।

दिल्ली के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश हुई और पारा कुछ डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विभाग ने यहां पर सोमवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने के साथ ही कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छठे दिन स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, ये रहे 4 महानगरों में भाव...