Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाह 23 जनवरी को केंद्रीय बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की करेंगे शुरुआत

हमें फॉलो करें शाह 23 जनवरी को केंद्रीय बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की करेंगे शुरुआत
, मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (17:08 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 23 जनवरी को केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य योजना की असम में शुरुआत कर सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उनके मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के प्रमुखों, एक उप-अधिकारी और 1-1 जवान को गृहमंत्री शाह 23 जनवरी को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित करेंगे। सीएपीएफ के कर्मियों की कुल संख्या 10 लाख के करीब है और वे आंतरिक सुरक्षा से जुड़ीं गतिविधियों को अंजाम देते हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान सीएपीएफ स्वास्थ्य योजना को केंद्रीय गृहमंत्री 23 जनवरी को गुवाहाटी में शुरू कर सकते हैं। इस योजना को लेकर एक प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा और उसके बाद मंत्री लाभार्थियों को संबोधित भी कर सकते हैं। आयुष्मान भारत (पीएम-जय) को केंद्र सरकार दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताती है। इसके तहत गरीबों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी समेत राजनीतिक जगत ने दी Team India को जीत की बधाई