Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का 58वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या खत्म होगा आंदोलन

हमें फॉलो करें शाहीन बाग में CAA के खिलाफ प्रदर्शन का 58वां दिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, क्या खत्म होगा आंदोलन
, सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (09:04 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन बिल (CAA), NRC और NPR को लेकर पिछले 57 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। दिल्ली चुनाव में भी शाहीन बाग के प्रदर्शन खूब गर्माया था। आम आदमी पार्टी और भाजपा ने शाहीन बाग के प्रदर्शन पर खूब बयानबाजी की थी। 
 
सुप्रीम कोर्ट आज शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 11 फरवरी को दिल्ली चुनाव के नतीजे आना हैं, इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि वह आज सुनवाई करके दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान को प्रभावित नहीं करना चाहता है।
webdunia
न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि वहां समस्या है और हमें देखना होगा कि इसे कैसे सुलझाया जाए? हम सोमवार को इस पर सुनवाई करेंगे। तब हम बेहतर स्थिति में होंगे। शाहीन बाग में प्रदर्शन में शिशु की मौत पर दायर एक याचिका पर सुनवाई होगी।
 
शिशु के परिजन उसे प्रदर्शन में साथ लेकर गए थे। याचिका में छोटे बच्चों को शामिल करने पर रोक की मांग की गई थी।  इस बीच शाहीन बाग में लोगों ने तिरंगा रैली निकालकर प्रदर्शन किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Predict : उत्तर भारत में जारी शीतलहर का प्रकोप, इन राज्यों में हो सकती है बारिश