नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर कहा है कि वह आतंकी युवाओं और हुर्रियत नेताओं को संघर्षविराम करने और कश्मीर मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने के लिए मनाएं।
करीब एक महीने पहले लिखे पत्र में बुखारी ने कहा कि कश्मीर मुद्दा दिन-ब-दिन हिंसा की चपेट में आता चला जा रहा है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हजारों लोग एके-47 के साये में रह रहे हैं, जिंदगी खून-खराबे में कैद हो चुकी है।
शाही इमाम ने कहा कि मौत और तबाही का यह खेल हालात को और गंभीर बना रहा है तथा इन हालात में करोड़ों भारतीय मुसलमानों को भी कठिन स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। (भाषा)