Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राशन घोटाला : शाहजहां शेख को अब ED ने किया गिरफ्तार, बशीरहाट जेल में हुई थी कड़ी पूछताछ

हमें फॉलो करें Shahjahan Sheikh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 30 मार्च 2024 (23:34 IST)
Shahjahan Sheikh now arrested by ED : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ईडी ने राशन घोटाला मामले में शाहजहां शेख को शनिवार शाम बशीरहाट जेल में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शाहजहां की यह तीसरी बार गिरफ्तारी है। सबसे पहले उसे बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद सीबीआई ने उसे अपनी हिरासत में लिया।
ALSO READ: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर संदेशखाली में जश्न, लोग चाहते हैं सलाखों के पीछे रहे
खबरों के अनुसार, अदालत ने ईडी को शाहजहां से जेल में पूछताछ की अनुमति दी थी। बाद में जांच में असहयोग करने पर ईडी ने शेख को गिरफ्तार किया। बंगाल में आम लोगों को दिए जाने वाले राशन का एक बड़ा हिस्सा खुले बाजार में बेच दिया गया था। यह घोटाला लगभग दस हजार करोड़ का बताया जा रहा है। ईडी उसके के विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर 13 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर चुकी है।
ALSO READ: Sandeshkhali Case : शाहजहां शेख के आवास और कार्यालय पर CBI ने की छापेमारी
शाहजहां शेख के भाई बनने की कहानी भी एकदम फिल्मी है। कभी एक मजदूर रहे शाहजहां शेख ने इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करने में राजनीतिक रसूख की मदद ली। वह शुरुआत में मछली पालन करने वाला एक मामूली आदमी था।
ALSO READ: CBI ने शाहजहां शेख के 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया
शाहजहां शेख  ने कुछ समय तक आजीविका चलाने के लिए ईंट भट्‌टे पर भी काम किया। 2010 में जब राज्य की राजनीति की हवा बदली तो शाहजहां शेख ने इसे भांप लिया और फिर वह टीएमसी नेताओं से नजदीकी बढ़ाकर पार्टी में आ गया।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Elections : भाजपा उम्‍मीदवारों की 8वीं लिस्‍ट जारी, जानिए कौन कहां से होगा उम्‍मीदवार