Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहनवाज हुसैन का दावा- मुस्लिमों के लिए मोदी से अच्छा कोई नेता नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहनवाज हुसैन का दावा- मुस्लिमों के लिए मोदी से अच्छा कोई नेता नहीं
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (15:57 IST)
Modi best leader for Muslims : वरिष्‍ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ईद के दिन रामनवमी जैसा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहीं हैं लेकिन देश के मुसलमानों को पता है कि उनके लिए दुनिया में भारत से अच्छा देश, हिन्दू से अच्छा मित्र और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता कोई नहीं हैं।
 
शाहनवाज हुसैन ने अपने घर पर ईद मिलन समारोह में कहा कि आज ईद का दिन है और ईद का मतलब होता है खुशी। ईद के मौके पर उन्होंने मुल्क की तरक्की की दुआ की है।
 
हुसैन ने बनर्जी के देश के बंटवारा होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चाहे बहुसंख्यक हो या अल्पसंख्यक, भारत का संविधान सबको बराबर का अधिकार देता है। मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा कोई देश नहीं है, हिन्दू से अच्छा कोई मित्र नहीं है और प्रधानमंत्री मोदी से अच्छा कोई नेता नहीं है। देश में पूरी तरह से अमन, शांति एवं भाईचारा है।
 
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए भारत एक आदर्श देश है जहां बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक सभी को समान अधिकार हासिल हैं और भारत के मुसलमान किसी के बरगलाने में आने वाले नहीं हैं। भारत में अक्षय तृतीया और ईद के त्योहार मिल जुल कर मना रहे हैं और एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। भारत सबका साथ सबका विकास के मंत्र से आगे बढ़ रहा है। यहां की मिट्टी में वो ताकत है कि कोई देश को तोड़ ही नहीं सकता।
 
आतंकवादी संगठन अल कायदा के कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बारे में जिहाद की धमकी दिए जाने के बारे में कहा कि अलकायदा को समझ लेना चाहिए कि भारत में उसका बीज तक नहीं पनप सकता है। देश में जो मुसलमान रह रहे हैं, वे द्विराष्ट्र के सिद्धांत को खारिज करके यहां अमन चैन भाईचारे से रह रहे हैं। यहां रामनवमी एवं हनुमान जयंती पर भी मुसलमान हिन्दू श्रद्धालुओं को शर्बत पिलाते हैं।
 
ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अतीक अहमद के हत्यारे को गोडसे की औलाद बताये जाने के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हुसैन ने कहा कि ओवैसी आखिर किसकी तुलना महात्मा गांधी से करने की कोशिश कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए किया निष्कासित, भाजपा ने साधा निशाना