Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद पवार का हमला, सहकारी बैंकों को पैसे नहीं दे रही है मोदी सरकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें शरद पवार का हमला,  सहकारी बैंकों को पैसे नहीं दे रही है मोदी सरकार
मुंबई , शनिवार, 28 जनवरी 2017 (07:53 IST)
मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों के पास 8,600 करोड़ रुपए की कीमत के पुराने नोट जमा हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार चलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने के लिए इन बैकों को नए नोट मुहैया नहीं करा रही है। इसलिए वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
 
पवार ने कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में कहा, 'राज्य के कई सहकारी बैंकों में 8,600 करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। अदालत की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन केंद्र ने अभी इनका क्रियान्वयन नहीं किया है। ऐसे में हम सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रूख करेंगे।
 
उन्होंने कहा, 'हमने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नियुक्त किया है।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में बर्फीले तूफान में मारे गए 15 सैनिकों की सूची