Maharashtra Vikas Aghadi : राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को बडा टेंशन हो गया है। दरअसल, शरद पवार को राजनीतिक संकट नजर आ रहा है। उन्होंने जो बयान दिया है, उसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना (उद्धव गुट) और कांग्रेस के बीच वाले अघाडी गठबंधन के भविष्य पर संकट दिख रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास अघाडी गठबंधन लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज महाराष्ट्र में अघाडी है, लेकिन कल होगी या नहीं होगी, ये नहीं पता।
पूर्व केंद्रीय मंद्री पवार ने रविवार को अमरावती में यह बात कही। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में अघाडी है। हमारी इच्छा है कि हम साथ में काम करें, पर इच्छा से क्या होता है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव हैं। आगे अघाडी रहेगी या नहीं, इस पर चर्चा नहीं हुई। शरद पवार ने कहा, कई प्रक्रिया होती है। सीट बंटवारे का मुद्दा होता है। पार्टियों के विषय हैं तो अभी कैसे कह सकते हैं कि आगे क्या होगा।