Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जदयू में दो फाड़! शरद यादव का दावा- हमें 14 राज्य इकाइयों का समर्थन

हमें फॉलो करें जदयू में दो फाड़! शरद यादव का दावा- हमें 14 राज्य इकाइयों का समर्थन
, सोमवार, 14 अगस्त 2017 (07:27 IST)
नई दिल्ली/पटना। वर्षों से जदयू के वरिष्ठ नेता रहे शरद यादव को नीतीश कुमार ने हाल ही में महासचिव के पद से हटा दिया, जिसके चलते अब जदयू में दो फाड़ की नौबत आ गई है। यादव के करीबी सहयोगी अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि 'पूर्व पार्टी अध्यक्ष के धड़े को 14 राज्य इकाइयों के अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है। यादव के धड़े में 2 राज्यसभा सांसद और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हैं।  उनका दावा है कि कई राज्य इकाइयां उनके साथ हैं जबकि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को केवल बिहार इकाई का समर्थन हासिल है।' इस विवाद के चलते अब शरद यादव का धड़ा खुद को 'असली' पार्टी के रूप में पेश करने को तैयार हैं।  
 
श्रीवास्तव ने जदयू की पहचान बिहार तक सीमित होने के नीतीश कुमार के बयान को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी की हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रही है। उन्होंने कहा कि कुमार ने अपने राजनीतिक दल समता पार्टी का जदयू में विलय किया, तो उस समय यादव पार्टी प्रमुख थे। श्रीवास्तव ने कहा, 'वह (यादव) पार्टी नहीं छोड़ेंगे।
 
नीतीश कुमार ने खुद कहा है कि पार्टी का अस्तित्व बिहार से बाहर नहीं है। ऐसे में उनको बिहार के लिए नई पार्टी का गठन करना चाहिए। उनको जेडीयू पर कब्जा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, जिसकी हमेशा से राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति रही है।' 
 
शरद यादव को पार्टी के कुछ ही सांसदों और विधायकों का समर्थन हासिल है क्योंकि पार्टी का जनाधार बिहार में ही है।  जेडीयू के 2 राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी और वीरेंद्र कुमार भी नीतीश के भाजपा के साथ जाने के फैसले से नाराज हैं और दोनों ही सांसदों को शरद यादव का समर्थक माना जा रहा है।  अब माना जा रहा है कि यादव पार्टी पर अपना दावा जता सकते हैं जिससे जेडीयू में एक और टूट हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच 27-27 से मैच टाई