Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शारदा घोटाला : राजीव कुमार की तलाश में CBI, फिर की छापेमारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शारदा घोटाला : राजीव कुमार की तलाश में CBI, फिर की छापेमारी
, शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (20:22 IST)
कोलकाता। शारदा घोटाला मामले में जांच का सामना कर रहे पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव कुमार को तलाशने में शनिवार को भी CBI की टीमें जुटी रहीं। कुमार कई बार समन के बावजूद एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए जिसके बाद जांच एजेंसी उन्हें तलाश रही है।
 
कुमार का पता लगाने के लिए CBI की विशेष अपराध शाख की टीमें भाबनी भवन स्थित सीआईडी कार्यालय सहित शहर के कई दफ्तरों में गई। कुमार पश्चिम बंगाल सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त का पता लगाने के लिए CBI की टीम दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में भी गई। कुमार ने इस घोटाले की जांच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्यों को कथित रूप से दबाकर रखा है।
 
CBI की टीम शुक्रवार को पार्क स्ट्रीट स्थित कुमार के सरकारी आवास पर और दक्षिण 24 परगना स्थित एक रिसोर्ट पर भी गई थी। पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख ने पिछले सप्ताह CBI को बताया था कि कुमार 9-25 सितंबर तक अवकाश पर हैं।  (Photo courtesy : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'Howdy, Modi' से बौखलाए इमरान UNGA में फिर अलापेंगे कश्मीर का राग