Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शत्रुघ्न का सवाल, छोटा मोदी 13000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शत्रुघ्न का सवाल, छोटा मोदी 13000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया...
, शनिवार, 3 मार्च 2018 (12:14 IST)
फिल्म अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। सिन्हा ने अपने होली स्पेशल ट्‍वीट के बहाने मोदी पर कटाक्ष किया है। 
 
सिन्हा ने ट्‍वीट कर कहा- प्रधान सेवक जी एक स्कूल मे visit करने गए, एक Class मे खड़े होकर बोले - बच्चों कोई सवाल पूछना है तो पूछो? चिंटू बोला : मेरे तीन सवाल हैं-
1. आपने कितनी पढ़ाई की है?
2. बाहर का काला धन कब वापस आएगा? और...
3. छोटा मोटा नटखट मोदी 13,000 करोड़ लेकर कैसे भाग गया? 
 
आयुष कुमार नामक ट्‍विटर हैंडल पर पलटवार करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा से भी तीन सवाल पूछे हैं- आपने आपके विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब में क्या विकास किया है?, कितनी बार अपने क्षेत्र में निकले हैं और कब तक अपने घर की बात दूसरों को बताकर पेट्रोल डालते रहेंगे। सुनील नामक व्यक्ति ने ट्‍वीट कर शत्रुघ्न पर निशाना साधा कि यह बॉलीवुड के भांड सिर्फ ट्विटर और समारोह में ही मिलते हैं।
 
शत्रुघ्न के इस ट्‍वीट पर किसी ने उन्हें नसीहत दी है तो राजेश नागपाल नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि भाई पार्टी से अभी नहीं निकाला जाएगा थोड़ा और बदतमीजी कर। एक नागर ने लिखा कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करने के लिए विभीषण जैसा दिल चाहिए, जो सिर्फ आपके पास है। वहीं एक ने पूछ लिया कि होली का नशा उतरा नहीं है क्या?
 
वलार नामक एक व्यक्ति ने भी शत्रुघ्न से तीन सवाल पूछे हैं- जब आपको बीजेपी में कोई पूछता ही नहीं तो पार्टी छोड़ क्यों नहीं देते?, संसद में क्यों नहीं मुद्दा उठाते? और लालू और राहुल से कितना का माल खाते हो मोदी के खिलाफ बोलने का? पंकज ठाकुर नामक व्यक्ति ने सिन्हा का समर्थन करते हुए लिखा कि सही कहा शत्रु जी ये दूसरों के दामन को देखते हैं पर अमित शाह के बेटे के घोटाले पर कुछ नहीं बोलेंगे, लोगों को रोजगार चाहिए पकौड़ा नहीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजिस्ट्रेट की जीप की चपेट में आने से युवक की मौत, 3 घायल