Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीना हत्याकांड : बेटी के बाद बेटा था अगला निशाना...

Advertiesment
हमें फॉलो करें शीना हत्याकांड : बेटी के बाद बेटा था अगला निशाना...
, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (21:26 IST)
मुंबई। शीना बोरा की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब यह बात सामने आ रही है कि वारदात वाले दिन शीना का भाई मिखाइल बोरा भी मुंबई में ही मौजूद था। इस मामले में पुलिस शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर चुकी है। माना जा रहा है कि इंद्राणी और संजीव ने मिलकर ही शीना की हत्या की है। हालांकि अभी पुलिस की जांच जारी है। हत्या की पूरी कहानी अभी बाहार आना बाकी है।
इंद्राणी और मिखाइल : मिखाइल ने मुंबई पुलिस को बताया कि उसकी मां इंद्राणी बोरा उसका भी क़त्ल करना चाहती थी, लेकिन किस्मत से वह बच गया। वहीं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना ने भी मिखाइल के दावों की पुष्टि करते हुए कहा कि शीना के बाद वही अगला टारगेट था।
 
इसके साथ ही पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को जब इंद्राणी का सामना उसके बेटे मिखाइल से कराया गया, तो वह अपना आपा खो बैठी और उस पर पैसे ऐंठने के लिए ये सारी बातें कहने का आरोप लगाया।
 
मिखाइल का कहना है कि 23-24 अप्रैल को इंद्राणी के बुलाने पर वह मुंबई आया था। इंद्राणी ने शीना के बारे में बात करने के लिए उसे दूसरे शहर से मुंबई बुलाया था। मिखाइल के मुताबिक 23 अप्रैल 2012 की रात इंद्राणी ने ड्रिंक में नशा मिला कर उसे पिलाया था। मिखाइल बेहोश गया, पर उसी समय शीना ने वर्ली के घर आने से मना किया।
 
पुलिस का कहना है कि उसी शाम इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और उसके ड्राइवर ने मुंबई के मशहूर लिंकिंग रोड से शीना को उठाया, उसे नशीली दवा मिला पानी पिलाया और फिर कार में ही उसका कत्ल कर दिया। मुंबई पुलिस चीफ राकेश मारिया ने शुक्रवार को दावा किया था कि इंद्राणी के पूर्व पति संजीव ने इस मामले में अपनी संलिप्तता की बात कबूल की है।
 
शीना और राहुल : खबर है कि पीटर मुखर्जी की पूर्व पत्नी से हुए बेटे राहुल के साथ शीना ने सगाई कर रखी थी, हालांकि किसी को यह बात नहीं बताई। वहीं पुलिस ने शीना के प्रेमी राहुल मुखर्जी से भी सवाल किया कि उसने शीना को ढूंढने की और ज्यादा कोशिश क्यों नहीं की। इस पर राहुल का कहना है कि उसने शीना की गुमशुदगी की जांच के लिए पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन पुलिस ने भी शीना की मां इंद्राणी की कहानी पर यकीन कर मान लिया था कि वह लॉस एंजिलिस चली गई है।
 
शीना के शव की जांच : पुलिस अधीक्षक सुवेज हक ने कहा कि साल 2012 में जब शीना बोरा के कथित अवशेषों को जेजे अस्पताल भेजा गया था, उस समय अपराध, दुर्घटनावश मौत से जुड़ी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी। वहीं महाराष्ट्र पुलिस के प्रमुख संजीव दयाल ने कहा कि अगर यह साबित हुआ कि रायगढ़ पुलिस के किसी अधिकारी ने शीना बोरा मामले की 2012 में हुई जांच में लीपा-पोती की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
पुलिस ने स्वीकार किया कि रायगढ़ जिले के पेण तालुका में जब शीना के कथित अवशेष बरामद किए गए तब हत्या अथवा दुर्घटनावश मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पहली बार रायगढ़ पुलिस ने वस्तुत: स्वीकार किया कि जब 23 मई, 2012 को एक जला हुआ शव बरामद किया गया तो पुलिस ने निजी तौर पर ढुलमुल रवैया अपनाया। माना जा रहा है कि शीना की हत्या अप्रैल, 2012 में हुई थी।
 
जेजे अस्पताल ने, 2012 में रायगढ़ पुलिस से मिली कंकाल की कुछ हड्डियां कल खार पुलिस को सौंप दी थीं। मिखाइल बोरा ने दावा किया है कि इंद्राणी और संजीव खन्ना 24 अप्रैल 2012 को शीना बोरा से मिले थे और उसे वाहन में अपने साथ लेकर गए थे। वह उसके जीवन की आखिरी यात्रा साबित हुई। उससे कुछ ही देर पहले इंद्राणी ने मिखाइल को कथित रूप से नशीला पदार्थ पिलाया था। पुलिस मिखाइल के इस दावे की जांच कर रही है।
 
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘जांच चल रही है और यह सही समय नहीं है अथवा मैं इस बारे में टिप्पणी करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूं कि मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।’ 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi