भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिमी आतंकियों से मुठभेड़ पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं पर घटिया राजनीति से बाज आया जाना चाहिए। मारे गए जवान पर दो शब्द भी नहीं बोले गए, ऐसी राजनीति और नेताओं पर लानत हैं।
शिवराज ने कहा कि जो लोग इस एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं उन्हें मारे गए पुलिसकर्मियों के लिए भी दो शब्द बोलने चाहिए।
शिवराज ने कहा, 'मेरे मन में तकलीफ है। लेकिन पता नहीं राजनीति कैसी हो गई है। हमारे देश के कुछ नेताओं को शहीदों की शहादत दिखाई नहीं देती है।
शिवराज ने खंडवा में एटीएस सिपाही सीताराम यादव और अब हेड कांस्टेबल रमाशंकर यादव की सिमी आतंकियों के हाथों मारे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि, ये दुर्दांत आतंकवादी थे। जो मारे गए, पता नहीं बाहर जाकर क्या कहर बरपाते? इनके लिए आसमान सिर पर उठाने की कोशिश हो रही है। जबकि मारे गए जवानों पर दो शब्द नहीं बोले गए।