शिवराज सिंह ने कहा- सभी को राम राम... क्या वे समझ गए हैं?
मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।
अमित शाह की शतरंज खेलते हुए फोटो के बाद आज जो सबसे ज्यादा वायरल तस्वीर है वो है मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की। इस तस्वीर में शिवराज अपने दोनों हाथों को कांधे से ऊपर तक उठाकर हाथ जोडते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर खुद शिवराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है। जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वो है इस तस्वीर का कैप्शन। जिसमें उन्होंने लिखा है... सबको राम राम।
क्या ये विदाई वाला राम राम है : प्रदेश के लिए सीएम पद की रेस और इसके लिए चल रहे सस्पेंस के बीच आखिर शिवराज की इस पोस्ट और तस्वीर के क्या मायने हो सकते हैं। क्या ये विदाई वाला राम राम है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मध्यप्रदेश में सीएम के लिए जो नाम चल रहे हैं उनमें प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। इस बीच कई बार कैलाश विजयवर्गीय और सुमेर सिंह सोलंकी जैसे नेताओं के नाम की भी चर्चा है।
इस पूरी उठापटक के बीच कई नेता मध्यप्रदेश से दिल्ली जाकर आलाकमान से मिल चुके हैं। एक अकेले शिवराज थे जो दिल्ली नहीं गए। वे इस दौरान छिंदवाडा चले गए जहां भाजपा अपनी चारों सीटें हार गई थीं। जबकि दूसरी तरफ दूसरे नेताओं की सीएम पद के लिए कवायद लगातार जारी है। इस बीच वर्तमान सीएम शिवराज मध्यप्रदेश और भोपाल में ही रहते हुए अपना इमोशनल दाव लगातार चला रहे हैं।
क्या ये मामा का इमोशनल दाव है : आज ही शिवराज ने एक महिला को प्रताडित करने के मामले का ट्वीट करते हुए कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में एक महिला की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा।
मजबूत लोकतंत्र के लिए भाजपा को अपना मत देने पर मेरी एक बहन को उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। इसके साथ ही पीड़ित बहन को पूरी सुरक्षा व आर्थिक मदद भी दी जाएगी। मेरी बहन, तुम किसी बात की चिंता मत करना, तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे साथ है।
शिवराज ने क्यों कहा सभी को राम राम
बता दें कि आमतौर पर मालवा में किसी से मिलते हुए और किसी से विदा लेते हुए राम राम कहने की परंपरा है। जबकि इन दिनों विजय उद्घोष में जयश्री राम का चलन इन दिनों ज्यादा है। ऐसे में शिवराज सिंह के सभी को राम राम कहने के क्या मायने निकाले जा सकते हैं।
बता दें कि शनिवार को ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी पोतियों के साथ शतरंज खेलते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट की है। अमित शाह ने फोटो के कैप्शन देते हुए लिखा- एक अच्छी चाल के लिए
समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें
ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि आखिर अमित शाह के इस मैसेज का क्या मतलब हो सकता है। क्या इसमें कोई राजनीतिक बात छिपी हुई है। दूसरी तरफ शिवराजसिंह सभी को राम राम कह रहे हैं। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश का राजनीतिक ड्रामा अपने चरम है और सीएम पद के लिए सस्पेंस लगातार गहराता जा रहा है।