Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है शिवसेना, लिया बड़ा फैसला

हमें फॉलो करें उद्धव को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है शिवसेना, लिया बड़ा फैसला
, रविवार, 17 नवंबर 2019 (08:16 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ बातचीत के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा पार्टी चाहती है कि उनके अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने। इसके लिए शिवसेना ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राजग से रिश्ता तोड़ लिया है और एनसीपी-कांग्रेस के बीच गठबंधन की ओर अग्रसर है। 
 
शिवसेना राजग की बैठक में भाग नहीं लेगी : शिवसेना 18 नवम्बर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पूर्व रविवार को दिल्ली में होने वाली राजग घटक दलों की बैठक में शामिल नहीं होगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से औपचारिक रूप से बाहर आना अब एक औपचारिकता रह गया है और उन्हें पता चला है कि शिवसेना के सांसद अब विपक्षी सांसदों के साथ बैठेंगे।
 
लंबे समय से राजग का घटक दल रहे शिवसेना की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा होने के बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के साथ खींचतान चल रही है। पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा की मंशा राज्य में खरीद-फरोख्त में लिप्त होने की है। शिवसेना का वर्तमान सरकार में केन्द्र में कोई प्रतिनिधि नहीं है। उसके एकमात्र मंत्री अरविंद सावंत ने 11 नवम्बर को इस्तीफा दे दिया था।
 
पवार और सोनिया के बीच बैठक टलने के आसार : महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच रविवार को होने वाली बैठक टलने के आसार हैं। पवार ने पुणे में रविवार को पार्टी की कोर समिति की एक बैठक बुलाई है जिससे समय पर दिल्ली पहुंचना उनके लिए मुश्किल है। यह बैठक अब सोमवार को हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वोडाफ़ोन-आइडिया भारत से बोरिया-बिस्तर समेट लेगी?: नज़रिया