Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शुभा मुद्‍गल ने कहा- एयर इंडिया, यह क्या हो रहा है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shobha Mudgal
नई दिल्ली , शनिवार, 16 दिसंबर 2017 (15:28 IST)
नई दिल्ली। हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिक शुभा मुद्गल ने सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया में बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया था, लेकिन हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि एयरलाइन ने पूरी फ्लाइट इकोनॉमी क्लास कर दी है और इसके बारे में कोई पूर्व सूचना भी नहीं दी। उन्होंने इस संबंध में ट्विटर के माध्यम से एयर इंडिया से शिकायत की है।
 
सुश्री मुद्गल ने अपने ट्वीट में एयरइंडिया को टैग करते हुए लिखा है कि एयर इंडिया, यह क्या हो रहा है? आप बिजनेस क्लास का टिकट बेचते हैं और उड़ान को इकोनॉमी क्लास में बदल देते हैं। इसके बारे में यात्रियों को न तो सूचित किया जाता है और न ही कोई रिफंड दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह उड़ान एआई 663 थी। यह मुंबई से गोवा जाने वाली फ्लाइट है।
 
इस संबंध में पूछे जाने पर एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि टिकट किसी एजेंट के जरिये बुक कराया गया था या अन्य माध्यमों से। उन्होंने बताया कि विमान बदले जाने की स्थिति में यात्रियों को पूर्व सूचना दी जाती है तथा चेकइन काउंटर पर भी उन्हें इसके बारे में बताया जाता है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि सुश्री मुद्गल के पीएनआर के साथ एक नोट लगा है जिसके अनुसार, बुकिंग के समय दिए गए मोबाइल नंबर पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई थी, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनमोहन ने कहा, इसलिए जरूरत है राहुल गांधी की