Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

बड़ी खबर, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushant Singh Rajput
, रविवार, 14 जून 2020 (14:38 IST)
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे 34 वर्ष के थे। बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘छिछोरे’ थी।
 
पश्चिमी क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज शर्मा ने कहा कि अभिनेता ने बांद्रा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। वे आज फंदे से लटके मिले। हम जांच कर रहे हैं।
 
बांद्रा पुलिस के सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के आधार पर आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 
गौरतलब है कि सुशांतसिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 9 जून को एक इमारत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
 
पिछले सप्ताह राजपूत ने सालियान की मौत पर शोक जताया था और इसे ‘दिल दहला देने वाली खबर’ बताया था।
 
 उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था- यह बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। 
 
पटना के रहने वाले अभिनेता राजपूत ने सोशल मीडिया पर अपनी आखिरी पोस्ट को अपनी मां को समर्पित की, जिनकी 2002 में उस समय मौत हो गई थी जब वे एक किशोर थे।
 
 अपनी मां की तस्वीर के साथ गत 3 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में राजपूत ने लिखा था- आंसुओं से निकलता अतीत, मुस्कुराहट को आकार देते अनंत सपने और एक क्षणभंगुर जीवन, दोनों के बीच बातचीत। 
 
राजपूत का झुकाव उस समय नृत्य की ओर हुआ जब वे दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्र थे। वे जल्द ही कोरियोग्राफर श्यामक डावर की नृत्य कक्षाओं में शामिल होने लगे और बाद में वे अभिनय गुरु बैरी जॉन की कक्षाओं में शामिल हुए।
 
उन्होंने 2006 में रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘धूम 2’ में गीत ‘‘धूम अगेन’’ में ‘बैकग्राउंड डांसर’ के रूप में भी काम किया था।
 
टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ की बदौलत राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी। यह धारावाहिक 2009-11 तक चला था जिसकी निर्माता एकता कपूर थीं।
 
टेलीविजन धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ में निभाए किरदार से मशहूर हुए अभिनेता ने 2013 में ‘काई पो छे!’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘राबता’, ‘केदारनाथ’ और ‘सोनचिड़िया’ जैसी फिल्मों में काम किया था।
 
बड़े पर्दे पर राजपूत की आखिरी फिल्म नितेश तिवारी निर्देशित ‘छिछोरे’ थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपूत के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक ‘प्रतिभाशाली युवा अभिनेता’ के रूप में याद किया।
 
मोदी ने ट्वीट किया, ‘सुशांत सिंह राजपूत़...एक प्रतिभाशाली युवा अभिनेता बहुत जल्द चले गए। उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया। उनकी मृत्यु से स्तब्ध हूं। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’ ‘छिछोरे’ के निर्देशक तिवारी ने कहा कि उन्होंने पिछले सप्ताह राजपूत से बात की थी।
 
तिवारी ने ‘पीटीआई से कहा कि मुझे इस घटना की पुष्टि के लिए लोगों को फोन करना पड़ा। यह बहुत चौंकाने वाला है और दुर्भाग्य से सच है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने पिछले सप्ताह संदेशों के जरिए उनसे बात की थी। वे मेरे लिए एक छोटे भाई की तरह थे।
 
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया- ‘यह चौंकाने वाली खबर है। एक अद्भुत प्रतिभा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें...सुशांत।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी सरकार ने दी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू को वाई श्रेणी की सुरक्षा...