Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टुकड़े टुकड़े प्‍यार... राजधानी से लेकर राजस्‍थान और असम तक कत्ल की एक सी बेरहम दास्‍तां

Advertiesment
हमें फॉलो करें murder
, सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (16:15 IST)
प्‍यार। लिव इन। शादी। फिर बेरहमी से कत्‍ल। इन दिनों लगातार इस तरह के कत्‍ल की कहानियां सामने आ रहीं हैं। जिसमें न सिर्फ खून बहाया गया। बल्‍कि अपनी बर्बरता की पराकाष्‍ठा दिखाने के लिए शवों के कई- कई टुकड़े कर दिए गए। किसी ने शव को पहाड़ी से नीचे फेंका तो किसी ने कुएं में। किसी ने फ्रीज में लाश के टुकड़े छुपाए तो किसी ने हड्डियों को पीसकर चूरा बना दिया। अपनी ही प्रेमिका, पति या पत्‍नी की बर्बर हत्‍या के बाद अपने अपराध छुपाने के लिए शातिर और बेरहम कातिलों ने यह सब हथकंडे अपनाए। लेकिन वे कानून के लंबे हाथों से नहीं बच सके।

जानते हैं ऐसे ही बेरहम और बर्बर हत्‍याओं के बारे में जिनसे प्‍यार, रिश्‍ते और यहां तक की इंसानियत भी तार-तार हो गई। जार-जार हो गई।

केस 01
मुंबई में प्‍यार : दिल्‍ली में श्रद्धा का कत्‍ल
मुंबई की श्रद्धा वॉलकर की उसके ही लिव-इन ब्‍वॉयफ्रेंड आफताब पुनावाला ने बेहद बेरहमी से हत्‍या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया था कि आफताब ने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए। उसकी बॉडी के आरी से काटकर कई पार्ट्स कर दिए और उन्‍हें फ्रीज में रखा। यहां तक कि उसकी हड्डियों को पीसकर चूरा बना दिया। इस केस ने पूरे देश का दिल दहला दिया। आफताब ने जिस बेरहमी से श्रद्धा का कत्‍ल किया, उसे आफताब के मुंह से सुनकर पुलिस के भी हाथ-पैर कांप रहे हैं। फिलहाल आरोपी आफताब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस केस की जांच कर रही है।

केस 02
दिल्‍ली : डेटा कैबल से निकाला निक्‍की का दम
हाल ही में दिल्‍ली में 22 साल की निक्‍की और 24 साल के साहिल की लव स्‍टोरी और फिर मर्डर का मामला सामने आया है। दोनों लिव-इन में रहते थे। कहा जा रहा है कि करीब 2 साल पहले अक्टूबर 2020 में आर्य समाज मंदिर में उनकी शादी हो गई थी। लेकिन रिलेशन में होने के बावजूद साहिल ने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जिस दिन सगाई की उसी दिन साहिल ने निक्‍की की डेटा कैबल से गला दबाकर हत्‍या कर दी और लाश को अपने ढाबे पर रखे फ्रीज में छुपा दिया। इतना ही नहीं, हत्‍या वाले दिन साहिल की शादी होना थी। इसलिए उसने लाश को ठिकाने लगाने के बाद उसी दिन धूमधाम से शादी की।

केस 03
राजस्‍थान : शादी की ख्‍वाइश की तो प्रेमिका के टुकड़े टुकड़े
यह राजस्थान के नागौर की ताजा घटना है। यहां एक शख्स ने शादी का दबाव बनाने रही अपनी प्रेमिका की निर्ममता से हत्या कर दी। हत्‍या  के बाद उसने लाश के कई टुकड़े किए और कुएं में फेंक दिया। लाश काटने के लिए उसने धारदार हथियार का इस्‍तेमाल किया था। जांच में सामने आया है कि मृतक प्रेमिका विवाहिता थी और वह अपने प्रेमी को शादी के लिए दबाव बना रही थी। प्रेमिका नागौर जिले के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव की रहने वाली थी। महिला पिछले कई दिनों से गायब थी। इसको लेकर परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। कातिल प्रेमी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

केस 04
असम : पति-सास के टुकड़े कर खाई में फेंके
असम में एक महिला ने अपने प्रेमी और दोस्त के साथ मिलकर कथित तौर पर अपने पति व सास की हत्या की। हत्‍या के बाद उन्होंने शवों के छोटे-छोटे टुकड़े कर किए। उन्हें थैलियों में पैक किया और मेघालय ले गए। वहां उन्होंने टुकड़ों को पहाड़ियों से नीचे खाई में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक ये सभी हत्याएं पिछले साल अगस्त-सितंबर में हुई थीं और महिला की सास के शव के कुछ ही हिस्से रविवार को मेघालय से बरामद किए जा सके। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और जांच की जा रही है। पुलिस उपायुक्त दिगंत कुमार चौधरी के मुताबिक पत्नी ने सितंबर में अपने पति और सास के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। मृतक पति और सास की पहचान अमरेंद्र डे व शंकरी डे के रूप में हुई। नूनमती थाने में केस दर्ज किए गए। ये हत्याएं कथित तौर पर अमरेंद्र की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति ने की।
edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kuno National Park : दक्षिण अफ्रीका से लाए चीतों को कूनो में पहली बार परोसा भोजन