Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीकांत शर्मा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार

हमें फॉलो करें श्रीकांत शर्मा ने किया राहुल गांधी पर पलटवार
, रविवार, 25 दिसंबर 2016 (16:49 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने रविवार को कहा कि मोदीजी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार का उदाहरण 'नेशनल हेरॉल्ड' का मामला है जिस मामले में वे जमानत पर हैं और उन्हें आधारहीन एवं बेतुके बयान नहीं देने चाहिए।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने बातचीत में कहा कि नोटबंदी को लेकर कांग्रेस हताश है और इसी हताशा में बेतुके आरोप लगा रही है। कांग्रेस के नेता (राहुल) को यह समझना चाहिए कि नोटबंदी आर्थिक डकैती नहीं बल्कि आतंकवादियों, नशे का कारोबार करने वालों, भ्रष्टाचार के जरिए कालाधन जमा करने वालों पर प्रहार है तथा मोदीजी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता को यह समझना चाहिए कि भ्रष्टाचार का उदाहरण 'नेशनल हेरॉल्ड' का मामला है जिस मामले में वे जमानत पर हैं।
 
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने भ्रष्टाचार और कालेधन का समर्थन कर देश के साथ विश्वासघात किया है। जीप से लेकर हेलीकॉप्टर तक और अंतरिक्ष से लेकर पाताल तक कांग्रेस ने आजादी के बाद से देश में बस घोटाले ही घोटाले किए हैं। कांग्रेस की राजनीति अब किसी विचारधारा के आधार पर नहीं, बल्कि किसी भी तरह सत्ता पाने की लालसा और अवसरवादिता के सिद्धांत पर काम कर रही है।
 
शर्मा ने आरोप लगाया कि संप्रग के शासनकाल में बिना चुकाए गए ऋण की मात्रा में 132 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, क्योंकि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में ऋणमाफी के जरिए कॉर्पोरेट घरानों को 36 लाख करोड़ रुपए का तोहफा दिया।
 
राजग सरकार पर चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों का पक्ष लेने के राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने दावा किया कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल के दौरान कॉर्पोरेट घरानों को 36 लाख करोड़ रुपए के ऋणमाफी की सौगात देने का काम किया गया, ऐसे में मोदी कैसे गुनाहगार हुए?
 
भाजपा नेता ने कहा कि 36 लाख करोड़ रुपए वास्तविक आर्थिक लूट है और वह नहीं जिसके बारे में राहुल बात कर रहे हैं। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को होमवर्क करना चाहिए और अगर जरूरी हो तो पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से इस बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'अजातशत्रु' हैं अटल बिहारी वाजपेयी : सुधीन्द्र कुलकर्णी