Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिद्धारमैया को कर्नाटक की कमान, डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Siddaramaiah CM of Karnataka
, गुरुवार, 18 मई 2023 (07:34 IST)
Karnataka CM : कांग्रेस ने 5 दिन के मंथन के बाद सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को कर्नाटक की कमान सौंपने का फैसला किया है। डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) राज्य के उपमुख्‍यमंत्री होंगे। शपथ ग्रहण समारोह 20 मई को होगा।
 
केसी वेणुगोपाल ने सिद्धारमैया के नाम का औपचारिक ऐलान करते हुए कहा कि शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे। वे 2024 तक कर्नाटक कांग्रेस की कमान भी संभालेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly elections) में कांग्रेस ने 135 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से काफी ज्यादा हैं। 
 
क्यों पिछड़े शिवकुमार : कर्नाटक विधानसभा चुनाव शिवकुमार के नेतृत्व में लड़ा गया था। इसलिए मुख्‍यमंत्री पद के स्वाभाविक उम्मीदवार और दावेदार भी वही थे, लेकिन ईडी और सीबीआई में मामलों की वजह से उन्हें मुख्‍यमंत्री बनाना पार्टी और राज्य सरकार के लिए खतरनाक हो सकता था।
 
चूंकि वे केन्द्रीय एजेंसियों के टारगेट पर हैं, ऐसे में उन्हें कभी भी जेल भी भेजा जा सकता है। यदि ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो इससे न सिर्फ कांग्रेस बल्कि राज्य सरकार की भी किरकिरी होती। संभवत: पार्टी इसी आधार पर उन्हें मनाने में भी सफल होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौसेना की पहली स्वदेशी 'फास्ट इंटरसेप्टर' नौका का परीक्षण आज से होगा शुरू