Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#webviral सिख आदमी ने पगड़ी उतार बचाई डूबते कुत्ते की जान (वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें sikh
जब कोई मुसीबत में हो और आप उसे बचाने की कोशिश करें तो तुंरत फैसला लेना पड़ता है। इस फैसले में आपकी पुरानी मान्यताओं और आपकी किसी को बचाने की इच्छा के बीच एक को चुनना होता है। 

 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
एक सिख आदमी ने अपनी धार्मिक मान्यताओं को तोड़ते हुए अपनी पगड़ी उतारकर एक डूबते कुत्ते की जान बचाई। उसका यह कृत्य सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और न सिर्फ हमारे देश में बल्कि सारी दुनिया में उसकी जमकर तारीफ हो रही है। 
 
28-वर्षिय सरवन सिंह ने एक कुत्ते को पंजाब में एक सिंचाई के लिए बनी नहर में डूबते हुए देखा। इस दृश्य को अनदेखा न करते हुए उन्होंने तुंरत अपनी पगड़ी उतारी और इसे रस्सी की तरह इस्तेमाल कर इस कुत्ते को बचा लिया। सरवन सिंह ने कपड़े के छोटे हिस्से से एक फंदा जैसा बनाकर कुत्ते को उसमें फंसाकर बाहर निकाला। 
 
सिख धर्म में पगड़ी सिर्फ घर पर और नहाते वक्त उतारी जा सकती है। सरवन सिंह कहते हैं कि जैसे ही उन्होंने पगड़ी उतारी, आसपास के लोग आश्चर्य से भर गए। उन्हें लगा वे धर्म का अपमान  कर रहे हैं  परंतु उन्हें डूबते कुत्ते की जान बचाना अधिक महत्वपूर्ण लगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका ने माना युद्ध में 65 हजार लोग लापता