Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोदी बोले, कोरोना काल में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कौशल उन्नयन का कोई मौका न गंवाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोदी बोले, कोरोना काल में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कौशल उन्नयन का कोई मौका न गंवाएं
, बुधवार, 15 जुलाई 2020 (14:25 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौर में खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए लोगों को अपने कौशल के उन्नयन का कोई भी मौका नहीं चूकना चाहिए। उन्होंने इसके लिए 3 मंत्र दिए- कौशल (स्किल), पुन: कौशल अर्जित करना (री-स्किल) और कौशल उन्नयन (अपस्किल)।
 
प्रधानमंत्री ने 'विश्व युवा कौशल दिवस' के अवसर पर आयोजित 'कौशल भारत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना (वायरस) के इस संकट ने कार्यसंस्कृति के साथ ही नेचर ऑफ जॉब को भी बदलकर के रख दिया है और बदलती हुई नित्य नूतन तकनीक ने भी उस पर प्रभाव पैदा किया है। कई लोग मुझसे पूछते हैं कि आज के दौर में बिजनेस और बाजार इतनी तेजी से बदलते हैं कि समझ ही नहीं आता कि प्रासंगिक कैसे रहा जाए? कोरोना के समय में तो यह सवाल और भी अहम हो गया है।
मोदी ने कहा कि प्रांसगिक रहने का मंत्र है स्किल। इसका अर्थ है आप कोई नया हुनर सीखें। प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कुछ नया सीखना पड़ता है। स्किल का और विस्तार करना होता है। स्किल, री-स्किल और अपस्किल करना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक सफल व्यक्ति की बहुत बड़ी निशानी होती है कि वह अपने कौशल को बढ़ाने का कोई भी मौका जाने न दे और नया मौका ढूंढता रहे।
 
उन्होंने कहा कि कौशल के प्रति अगर आप में आकर्षण नहीं है, कुछ नया सीखने की ललक नहीं है तो जीवन ठहर जाता है। एक रुकावट आ जाती है। एक प्रकार से वह व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को बोझ बना देता है। खुद के लिए ही नहीं, अपने स्वजनों के लिए भी बोझ बन जाता है। कौशल के प्रति आकर्षण जीने की ताकत देता है, जीने का उत्साह देता है और यह सिर्फ रोजी-रोटी और पैसे कमाने का जरिया नहीं है। जीने के लिए कौशल हमारी प्रेरणा बनता है। यह हमें ऊर्जा देने का काम करती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खेली जाएगी बिग बैश लीग