Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भाजपा ने जारी किया वीडियो

CM सिद्धारमैया ने दिए जांच के आदेश

हमें फॉलो करें nasir hussain

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (11:05 IST)
  • कर्नाटक राज्यसभा चुनाव में जीते नासिर हुसैन
  • विधानसभा के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों पर बवाल
  • भाजपा ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत
Karnataka political news : राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता नासिर हुसैन की जीत के बाद कर्नाटक विधानसभा के बाहर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। भाजपा ने घटना का वीडियो जारी किया है। कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने भाजपा के दावे को खारिज किया है। सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
भाजपा का दावा है कि कांग्रेस नेता नासिर हुसैन की जीत के बाद के समर्थकों ने अपने नेता की जय-जयकार करते हुए नारे लगाए। इसके बाद वे जोर-जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। 
 
भाजपा ने मंगलवार देर रात सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में समर्थकों के इस कृत्य को कानून का उल्लंघन और राष्ट्र का अपमान बताया गया है।
 
भाजपा के दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस नेता नसीर हुसैन ने कहा कि उन्होंने केवल नसीर हुसैन जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, नसीर खान जिंदाबाद जैसे नारे सुने। 
 
कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं मीडिया के द्वारा भी इस तरह के आरोप लगाए गए हैं कि किसी व्यक्ति के द्वारा 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए गए हैं। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : हिमाचल विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, 14 भाजपा विधायक सदन से निष्कासित