Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में विकसित होंगे 300 'स्मार्ट' गांव : आनंदीबेन पटेल

हमें फॉलो करें गुजरात में विकसित होंगे 300 'स्मार्ट' गांव : आनंदीबेन पटेल
वडोदरा , रविवार, 1 मई 2016 (18:50 IST)
वडोदरा। गुजरात के 57वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के 300 गांवों को स्मार्ट शहर की तर्ज पर आत्मनिर्भर बनाने का निर्णय किया है।
आनंदीबेन ने यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि अब स्मार्ट शहर की वह संकल्पना स्मार्ट गांव तक पहुंच गई है। सरकार ने इस वर्ष 300 गांवों को आत्मनिर्भर, साफ और स्वच्छ बनाने का निर्णय किया है।
 
आनंदीबेन यहां से करीब 100 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल जिले के छोटा उदयपुर नगर में राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए आई हुई थीं। इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली को भी हिस्सा लेना है।
 
उन्होंने इस मौके पर कई कदमों की घोषणा करते हुए कहा कि सरकार नर्मदा जिले में एक आदिवासी विश्वविद्यालय की स्थापना करेगी, 100 से अधिक स्मार्ट आश्रम शाला, 3 करोड़ रुपए की लागत से आदिवासी छात्राओं के लिए 10 नए छात्रावास के साथ ही 10 करोड़ रुपए की लागत से समरस छात्रावास की भी स्थापना करेगी।
 
उन्होंने कहा कि सरकार ने नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण किया है जिसके तहत 2,800 महिलाओं को पुलिस विभाग में नौकरी मिली है। इस वर्ष 22 हजार महिलाओं को नौकरी देने की योजना है।
 
यह महिलाओं द्वारा संचालित दुग्ध सदनों के निर्माण के लिए 300 वर्गमीटर जमीन और 5 लाख रुपए की सहायता के साथ ही 35 लाख महिलाओं के 2.50 लाख सखी मंडलों को शीत केंद्र, दूध मशीन और भूसा काटने की मशीन मुहैया कराने के अलावा है।
 
उन्होंने कहा कि सभी के लिए स्वास्थ्य का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमने अमृतम मां योजना के तहत गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए कुछ योजनाएं शुरू की हैं, जैसे 78 लाख महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मुंह के कैंसर की जांच करने और 1,018 महिला कैंसर मरीजों की सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में मुफ्त में इलाज करना शामिल है। 
 
उन्होंने कहा कि साथ ही मां-वात्सल्य योजना के तहत आबंटन 33 प्रतिशत बढ़ाकर 160 करोड़ रुपए कर दिया गया है और सरकार ऐसे मरीजों के इलाज पर 2 लाख रुपए तक का खर्च उठा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डीजल टैक्सी ऑपरेटरों का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन