Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डिजिटल दुनिया में रचनात्मक संवाद मुहैया कराना सरकार का काम

हमें फॉलो करें डिजिटल दुनिया में रचनात्मक संवाद मुहैया कराना सरकार का काम
, गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (12:36 IST)
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कहा कि डिजिटल युग में सरकार का काम रचनात्मक संवाद मुहैया कराना है।
 
स्मृति यहां ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक संवाद सत्र को संबोधित कर रही थीं। उनसे यह पूछा गया कि एक मंत्री के तौर पर डिजिटल दुनिया में, जहां कोई सीमा नहीं है और कोई तय अधिकार क्षेत्र नहीं है, ऐसे में वह विषयवस्तु अथवा रचनात्मकता में जो भेद है उसे वे किस प्रकार से नियंत्रित कर पाती हैं? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नियंत्रण (डिजिटल विषयवस्तु) में सबसे बड़ी चुनौती और अवसर इस रचनात्मकता के पीछे की मंशा का पता लगाना है। 
 
उन्होंने कहा कि अगर मकसद सशक्त करना है, तो इसमें हस्तक्षेप करना सरकार का काम नहीं है बल्कि सरकार का काम इस तरह के और ज्यादा रचनात्मक संवाद उपलब्ध कराना है। स्मृति ने कहा कि अगर संवाद अथवा रचनात्मकता का मकसद विद्वेष फैलाना है तो इसको लेकर चिंता होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीनगर में पुलिसकर्मी से राइफल छीनी