Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर टिप्पणी, स्मृति ईरानी ने किया पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर टिप्पणी, स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
, शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (12:46 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिंदुस्तानी को देना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बदनाम करने के लिए फंडिंग हुई है। भारत के लोकतंत्र में दखल की कोशिश की जा रही है। देश के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि आज जॉर्ज सोरोस को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे। हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, आगे भी हराएंगे।
 
स्मृति ईरानी ने कहा कि आज देश की जनता को एक नागरिक होने के नाते मैं यह आह्वान करना चाहती हूं कि एक विदेशी ताकत जिसके केंद्र में हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है जॉर्ज सोरोस... उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान के लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सोरोस ने ऐलान किया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनाएंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के अंतर्गत एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जो हिंदुस्तान नहीं बल्कि उनके हितों का संरक्षण करेगी।

सोरोस का हमला : सोरोस ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से पहले अपने एक भाषण में कहा, भारतीय व्यवसायी गौतम अडाणी के कारोबारी साम्राज्य में उथल-पुथल ने निवेश के अवसर के रूप में भारत में विश्वास को हिला दिया है और यह भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार के द्वार खोल सकता है। मोदी इस विषय पर चुप हैं, लेकिन उन्हें विदेशी निवेशकों और संसद में सवालों के जवाब देने होंगे।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कहा कि यह भारत की संघीय सरकार पर मोदी की मजबूत पकड़ को काफी कमजोर करेगा और बहुत जरूरी संस्थागत सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए दरवाजे खोलेगा। मैं भोला हो सकता हूं, लेकिन मैं भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की उम्मीद करता हूं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
चित्र सौजन्य : ट्विटर भाजपा अकाउंट

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा में मिली 2 मुस्‍लिम युवकों की जली हुई बॉडी, पुलिस और बजरंग दल पर लगे गंभीर आरोप