Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मृति ईरानी ने किया दावा, पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने दीं ज्यादा नौकरियां

हमें फॉलो करें स्मृति ईरानी ने किया दावा, पिछली सरकार के मुकाबले मोदी सरकार ने दीं ज्यादा नौकरियां
लखनऊ , मंगलवार, 13 जून 2023 (19:52 IST)
Rozgar Mela: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी (Smriti Zubin Irani) ने मंगलवार को दावा किया कि पिछली सरकार के मुकाबले नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने 58 प्रतिशत ज्यादा युवाओं को नौकरियां दी हैं। ईरानी ने लखनऊ में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते कहा कि पिछली सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने युवाओं को 58 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां दी हैं।
 
उन्होंने कहा कि अब तक 8 लाख 80 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है और इस वक्त देश में निजी और सरकारी दोनों ही क्षेत्रों में नौकरियों के लगातार नए मौके उत्पन्न हो रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा स्वरोजगार के लिए भी आगे आ रहे हैं। उद्यमियों को बिना गारंटी के बैंक से कर्ज दिलाने वाली 'मुद्रा योजना' के तहत सरकार 40 करोड़ रुपए का कर्ज दे चुकी है। इसमें से 27 करोड़ रुपए का कर्ज महिलाओं को दिया गया है।
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लगभग 70,000 नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर भर्ती हुए सदस्यों को संबोधित भी किया। रोजगार मेले का आयोजन देशभर में 43 स्थानों पर किया गया।
 
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों को कर्ज देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि स्टैंडअप योजना के तहत 40 हजार करोड़ रुपए महिलाओं और अनुसूचित जनजाति के लोगों को दिए गए हैं। ईरानी ने कहा कि रोजगार पाने वाला एक व्यक्ति हजारों लोगों की जिंदगी बदल सकता है।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रोजगार मेले की इस पहल का समर्थन करते हुए राज्य सरकारों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में भी नियुक्तियां की जा रही हैं। देशभर से नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग, उच्चतर शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग तथा गृह मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में की जा रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra में विज्ञापन पर मचे बवाल के बाद CM शिंदे का बड़ा बयान