Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Alert: हिमाचल व कश्मीर में हुआ हिमपात, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

हमें फॉलो करें Weather Alert: हिमाचल व कश्मीर में हुआ हिमपात, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
, शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (08:24 IST)
नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ जो उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर है, आज रात तक पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करना शुरू कर देगा।

 
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात के साथ कुछ स्थानों पर भारी हिमपात हुआ। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई।
 
राजस्थान के शेष हिस्सों, दिल्ली, उत्तरप्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तरी मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक स्थान पर मध्यम बारिश दर्ज की गई। दिल्ली, यूपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तरप्रदेश के मध्य भागों और राजस्थान के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।

webdunia
 
अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और पूर्वी उत्तरप्रदेश, उत्तरी मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है।
6 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और 7 और 8 जनवरी को एक बार फिर से तीव्रता बढ़ेगी। 7 और 8 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी। लगातार जारी बारिश से दिल्ली और एनसीआर के वायु प्रदूषण में सुधार होगा।

webdunia


इंदौर में  रात को हुई झमाझम वर्षा : मध्यप्रदेश में 4 सिस्टम सक्रिय होने से इंदौर शहर में गुरुवार को मौसम बदला। सुबह धुंध थी व दिनभर बादल छाए रहे। इसके बाद रात करीब 11 बजे 1 घंटे तक तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया। उधर दिन में प्रदेश के दतिया व शिवपुरी के इलाकों में ओले गिरे तो वहीं उज्जैन, रतलाम और मंदसौर में बारिश हुई।
 
मौसम विभाग के अनुसार 11 जनवरी के बाद बादल छंटेंगे और फिर ठंड तीखे तेवर दिखाएगी। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार इंदौर में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवा के घेरे के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। इससे बने 4 वेदर सिस्टम से इंदौर समेत कई शहरों में बारिश हो रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओमिक्रॉनः वैक्सीन ले ली, फिर भी क्यों हो रहा है कोरोना संक्रमण?