राहुल गांधी को चर्चा में रहने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं होती, यदि वे एक झपकी भी मार लें तो सुर्खियां बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ जब लोकसभा में गुजरात के दलितों पर हिंसा र हो रही चर्चा के दौरान राहुल को झपकी आ गई। उनका ऊंघता हुआ फोटो जैसे ही टीवी पर फ्लैश हुआ वैसे ही मीडिया सहित सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर चर्चा शुरू हो गई।
ट्विटर और फेसबुक पर तुरंत #SleepingBeautyRahul हैशटेग चल पड़ा। लोगों ने राहुल को ट्रोल करते हुए उनका काफी मजाक बनाया।
वहीं राहुल के समर्थक भी इस ट्विटर वॉर में कूद पड़ें और लोकसभा में भाजपा नेताओं को सोते हुए फोटो पोस्ट करना शुरू कर दिए।