भारत के साथ ही दुनिया के कई देशों में सूर्यग्रहण शुरू हो चुका है। यह साल का आखिरी सूर्यग्रहण है। दिल्ली में शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हो चुका है। यहां 5 बजकर 42 मिनट तक रहेगा। अमृतसर में 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक। भोपाल शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक। भारत में आंशिक सूर्यग्रहण रहेगा।
इंदौर में शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 53 मिनट तक सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। उदयपुर में शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 00 मिनट तक और लुधियाना में शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा। चेन्नई शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक सूर्यग्रहण रहेगा।
27 साल बाद दिवाली के बाद लगा आंशिक सूर्य ग्रहण। यह सूर्य ग्रहण भारत में 30 प्रतिशत जबकि रूस और चीन में यह 80 प्रतिशत सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। ज्योतिष के मुताबिक 1300 साल बाद सूर्यग्रहण पर ग्रहों का ऐसा योग संयोग बना है।