पणजी। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक केमिकल पीने के बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ी थी। आरोपियों ने भी कबूल किया है कि उन्होंने सोनाली को जबरन केमिकल पिलाया था।
गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई के मुताबिक सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इस केमिकल को पीने के बाद ही सोनाली की तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद उनकी मौत हो गई थी। इसके साथ ही सोनाली की मौत से पहले का एक वीडियो भी मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 2 लोग सहारा दिए हुए दिखाई दे रहे हैं।
आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में कुछ रासायनिक पदार्थ मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे।
गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने अप्राकृतिक मौत के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर गहरी चोट के कई निशान होने की बात कही गई है।