नई दिल्ली। पेगासस जासूसी विवाद और इसे लेकर संसद के हाल में संपन्न मानसून सत्र में हुए हंगामे के बीच
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 18 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इसमें पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और झारखंड के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। बैठक का उद्देश्य विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरना है।
इसी कवायद के तहत सोनिया शुक्रवार को देश के साथ डिजिटल बैठक करेंगी। आगामी चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है और मिलकर मोदी सरकार का मुकाबला करने की कवायद होगी। डिजिटल बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार समेत कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया गया है।