नई दिल्ली। मौजूदा लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने कोई भी सवाल नहीं पूछा जबकि वरुण गांधी ने 254, असदुद्दीन ओवैसी ने 418 सवाल और सबसे ज्यादा 568 सवाल सुप्रिया सुले ने पूछे। ये आंकड़े वेबसाइट इंडिया स्पेंड ने जारी किए।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक भी सवाल नहीं पूछे। राहुल गांधी अमेठी से सांसद हैं। उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे उपाध्यक्ष और सांसद होने के नाते देश-विदेश आदि से संबंधित प्रश्नकाल में सवाल पूछें। (भाषा)